
जमुई में हैवानियत की हद! 2 छात्रा को डायन बता नग्न कर की जमकर पिटाई, सरेआम काटे बाले
Zee News
Jamui Samachar: तांत्रिक द्वारा अंधविश्वास फैलाने के कारण घटी है. तांत्रिक की बात में आकर मृत बच्चे के परिजन व अन्य लोगों ने मानवता को शर्मसार कर दिया.
Jamui: सिमुलतला थानाक्षेत्र के गादी टेलवा गांव में अंधविश्वास और तांत्रिक के चक्कर में लोगों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर मानवता को शर्मसार कर दिया. वहीं, मैट्रिक व इंटर में पढ़ रही दो छात्रा पर डायन का आरोप लगाते हुए दोनों को खदेड़ कर पकड़ा और नग्न कर जमकर पिटाई कर दी. साथ ही, दोनों के बाल भी काट दिए. इतना ही नहीं दोनों बच्चियों को बंधक बनाए रखा. ग्रामीण दोनों बच्चियों पर मृत बच्चे को जीवित करने का दवाब बना रहे थे. बता दें कि यह घटना एक तांत्रिक द्वारा अंधविश्वास फैलाने के कारण घटी है. तांत्रिक की बात में आकर मृत बच्चे के परिजन व अन्य लोगों ने मानवता को शर्मसार कर दिया.More Related News