
जमुई में चौरा रेलवे ब्लॉक हॉल्ट को बम से उड़ाने की साजिश, 2 गिरफ्तार
Zee News
जेल के अंदर से ही सुरंग यादव ने रेलवे हॉल्ट को उड़ाने की साजिश रची और इसे अंजाम देने के लिए उसने जेल के अंदर ही अपने दो साथियों को इस प्लान में शामिल कर लिया.
Jamui: जमुई-गिद्धौर के बीच चौरा रेलवे ब्लॉक हॉल्ट को बम से उड़ाने की साजिश रची गई. इसके लिए दिन तारीख सब मुकर्रर कर दिया गया, विस्फोटक सामान भी जुटा लिया गया और ये सबकुछ शेखपुरा जेल के अंदर बंद हार्डकोर नक्सली कमांडर सुरंग यादव के इशारे पर हो रहा था. दरअसल, जेल के अंदर से ही सुरंग यादव ने रेलवे हॉल्ट को उड़ाने की साजिश रची और इसे अंजाम देने के लिए उसने जेल के अंदर ही अपने दो साथियों को इस प्लान में शामिल कर लिया. जेल में बंद अपराधी सुनील यादव और भैरव यादव जेल से छूटने के बाद इस घटना को अंजाम देने वाले थे. जिन्होंने इस प्लान पर काम करना भी शुरु कर दिया.More Related News