
जमीन खरीदी में विटनेस रहा हूं, पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर हुआ, घोटाले के आरोप झूठे: अयोध्या मेयर
Zee News
अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय सामने आए हैं और इस पूरे विवाद पर अपनी सफाई दी है. उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट ने बयान जारी कर साफ कर दिया है कि वह भूमि वर्षों पुराने अनुबंध पर थी, उसी के अनुसार उसे खरीदा गया है.
अयोध्या: अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई जमीन में घाटाले के आरोप लग रहे हैं. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि राम मंदिर निर्माण में काम आने वाली एक जमीन जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये थी, उसे 18 करोड़ रुपये में खरीदा गया. सपा और कांग्रेस ने भी इसे घोटाला बताना शुरू कर दिया है.More Related News