
जमात-ए-इस्लामी हिंद ने PM मोदी को लिखा खत, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में की ये पेशकश
Zee News
जमात-ए-इस्लामी हिंद ने वज़ीरे आज़म मोदी को खत लिख कर कोरोना के हालिया बोहरान पर तशवीश का इज़हार किया है.
नई दिल्ली: मुल्क भर में कोरोना वबाई मर्ज़ के सबब अफरा तफरी मची हुई है. इस मर्ज़ ने पूरे मुल्क को अपनी चपेट में ले लिया है. कोरोना की वजह से मरीज़ों की तादाद में आए दिन इज़ाफ़ा हो रहा है. इससे अस्पतालों का बोझ काफी बढ़ गया है. अस्पतालों में बेड्स, दवाओं औरी ऑक्सीजन को लेकर कोहराम मचा हुआ है. इसी दरमियान मशहूर मज़हबी तंज़ीम जमात-ए-इस्लामी हिंद ने वजी़रे आज़म मोदी को खत लिख कर कोरोना बोहरान के खिलाफ जारी लड़ाई में मदद की पेशकश की है. जमात-ए-इस्लामी हिंद के सरबराह सैय्यद सादतुल्लाह हुसैनी ने मुल्क भर में जारी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जमात की तरफ से मदद की पेशकश की है और इससे लड़ने के कई अहम मशवरे भी दिए हैं.More Related News