
जमशेदपुर: JMM विधायकों पर लगा टेंडर मैनेज करने के नाम पर कमीशन लेने का आरोप, BJP ने की जांच की मांग
Zee News
जमशेदपुर में टेंडर मैनेज करने के नाम पर कमीशन लेने के मामले को लेकर BJP और JMM आमने-सामने आ गए हैं.
Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम के कुछ ठेकेदारों ने जिले के जेएमएम विधायकों पर 5 प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप लगाया है. तो वहीं जेएमएम के विधायक इसे बीजेपी की साजिश बता रहे हैं.जबकि बीजेपी ने मामले में जांच की मांग की है. भवन निर्माण विभाग में काम कर रहे ठेकेदारों ने जिले के जेएमएम विधायकों पर टेंडर मैनेज करने के नाम पर 5 प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं ठेकेदारों ने विधायकों पर कमीशन के साथ मैटेरियल सप्लाई उनके ही लोगों से करवाने का भी दबाव बनाने का आरोप लगाया है.ठेकेदारों ने अब कमीशन नहीं देने की बात कहते हुए टेंडर डालने से मना कर दिया है. और मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करने के बारे में विचार कर रहे हैं.More Related News