
जब हवाई चप्पल पहनकर सड़कों पर घूमे वाराणसी के कमिश्नर, मोबाइल में मस्त दिखे पुलिसकर्मी
Zee News
दरअसल, कमिश्नर सतीश पुलिसकर्मियों का रियलिटी चेक करने सड़कों पर जब निकले तब उन्हें कोई पहचान नहीं पाया. वो लाल कुर्ता काली जींस और हवाई चप्पल में वाराणसी की सड़कों पर घूमते रहे.
लखनऊः उत्तर प्रदेश के वाराणसी के पुलिस कमिश्नर सतीश गणेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, कमिश्नर सतीश अपने क्षेत्र के पुलिसकर्मियों की हकीकत और रवैये की पड़ताल करने के लिए एक आदमी की तरह सड़क पर निकल पड़े थे. इसके बाद जो मंजर उन्होंने थाने का देखा उसे देखकर वो कई पुलिसकर्मियों पर भड़क पड़े. उन्होंने कहा कि ऐसे गैरजिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया जाएगा.
हवाई चप्पल में सड़कों पर निकले दरअसल, कमिश्नर सतीश पुलिसकर्मियों का रियलिटी चेक करने सड़कों पर जब निकले तब उन्हें कोई पहचान नहीं पाया. वो लाल कुर्ता काली जींस और हवाई चप्पल में वाराणसी की सड़कों पर घूमते रहे. हैरान करने वाली बात ये है कि कमिश्नर को उनके ही विभाग के लोग नहीं पहचान पाए. इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने सड़कों पर आम आदमी से भी काफी बातचीत की. इसके बाद वो पुलिस चौकी पर पहुंच गए.