
जब ट्रैक्टर चालक को सरेआम पीटने लगा बंदर, मौके पर ही हो गई मौत
Zee News
Bagaha Samachar: घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि 'ऐसी घटना हमलोगों ने पहली बार देखी है जहां चलते ट्रैक्टर पर बंदर ने पेड़ से कूद चालक पर हमला बोल दिया और चालक की पिटाई शुरू कर दी. ये घटना अजीबो-गरीब है.
Bagaha: बगहा में एक अजीबो-गरीब घटना घटी है, जिसमें एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई है. घटना पिपरासी बांध की है. यहां चालक हरिओम कुशवाहा अपना ट्रैक्टर ट्राली को ले जा रहा था. तभी पेड़ से एक बंदर ट्रैक्टर पर कूद गया और ट्रैक्टर चालक की बंदर ने पिटाई शुरू कर दी, जिससे चालक अनियंत्रित हो गया, ट्रैक्टर पलट गया और चालक की ट्रैक्टर के नीचे दबकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि 'ऐसी घटना हमलोगों ने पहली बार देखी है जहां चलते ट्रैक्टर पर बंदर ने पेड़ से कूद चालक पर हमला बोल दिया और चालक की पिटाई शुरू कर दी. ये घटना अजीबो-गरीब है.'More Related News