जब घर में काम करते हुए फरमानी ने गाया गाना, 3 साल पहले इस वीडियो ने बनाया था रातोरात स्टार
AajTak
फरमानी नाज आज पॉपुलर हैं. उनके गाने रिलीज होते ही हिट होते हैं. फरमानी की आवाज के लोग दीवाने हैं. 2019 को फरमानी का वीडियो सामने आया था. जिसमें वे लता मंगेशकर का गाना मिलो ना तुम तो हम घबराए... गाती दिखीं. इस वीडियो ने फरमानी को स्टार बनाया.
यूट्यूब सेंसेशन बन चुकीं फरमानी नाज के गाने तो आपने सुने होंगे. उनका लेटेस्ट गाना 'हर हर शंभू' ट्रेंड कर रहा है. इस गाने ने फरमानी को स्टार बना दिया है. लेकिन क्या आप फरमानी के उस गाने के बारे में नहीं जानना चाहेंगे जिसने सिंगर को रातोरात स्टार बना दिया.
कौन हैं आशु बच्चन?
हर किसी को पहले ब्रेक या पुश की जरूरत होती है. ठीक वैसे ही फरमानी की जिंदगी में आशु बच्चन फरिस्ता बनकर आएं. आशु बच्चन सिंगर और मिमिक्री आर्टिस्ट हैं. वे अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं. कभी वे फरमानी नाज के साथ पार्टनरशिप में काम करते थे. लेकिन अब दोनों अपना अलग अलग काम करते हैं.
जब चूल्हा लेपते हुए फरमानी ने गाया लता मंगेशकर का गाना
5 सितंबर 2019 को आशु बच्चन ने फरमानी का वीडियो शेयर किया था जिसमें वे लता मंगेशकर का गाना मिलो ना तुम तो हम घबराए.. गाती दिखीं. गांव में चूल्हा लेपते हुए फरमानी ने ये गाना गाया था. ये वीडियो वायरल हुआ और फरमानी के अच्छे दिन आ गए. इस वीडियो को 9,478,709 व्यूज मिल चुके हैं.
आप भी जरूर सुनें ये गाना...