
जब आर्यन खान ने NCB से कहा था-गलत रास्ते की तरफ नहीं रखूंगा कदम, गरीबों के लिए करूंगा काम
Zee News
आर्यन खान जब एनसीबी की कस्टडी में थे उस वक्त उनकी काउंसलिंग कराई गई थी. इसका बात का खुलासा हो गया है. इस दौरान जो बातें आर्यन खाने ने कहीं, वो चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अधिकारियों से काउंसलिंग के दौरान कहा कि वह गरीबों के कल्याण के लिए काम करेगा और भविष्य में ऐसा कोई काम नहीं करेगा, जो उसका नाम खराब करे.
एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) और सोशल वर्कर्स द्वारा काउंसलिंग के दौरान आर्यन ने कहा कि रिहाई के बाद वह गरीबों और दबे कुचले लोगों के भले के लिए काम करेगा. साथ ही कभी ऐसा कुछ काम नहीं करेगा, जिससे उसका नाम खराब हो. आर्यन ने कहा, ‘मैं कुछ ऐसा करूंगा जो आपको मुझ पर गर्व महसूस कराएगा.’