
जब अमित शाह और RSS ने की दिग्विजय सिंह की हेल्प, कांग्रेस नेता ने शेयर किया किस्सा
Zee News
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने नर्मदा परिक्रमा के दौरान मिले सहयोग को याद करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं की तारीफ की.
भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) को बीजेपी-आरएसएस (BJP-RSS) का मुखर आलोचक माना जाता है लेकिन अचानक से उनका 'हृदय परिवर्तन' होता दिख रहा है. जो दिग्विजय सिंह पानी पी-पी कर आरएसएस-बीजेपी को कोसते रहते हैं वे सार्वजनिक मंच से संघ और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की तारीफ करते दिखे.
दरअसल, आरएसएस और बीजेपी के धुर विरोधी दिग्विजय सिंह अपनी नर्मदा परिक्रमा के दौरान के अपने अनुभवों पर आधारित पुस्तक के विमोचन पर भोपाल विधान सभा सभागार में बोल रहे थे. इसी दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा, नर्मदा परिक्रमा के दौरान मैंने सबका साथ लिया. उन्होंन कहा, गुजरात विधान सभा चुनाव चल रहे थे. रात 10:30 बजे के करीब वे गुजरात पहुंचे थे. यात्रा के बीच में जंगलों से गुजरने के लिए ना रास्ता था, ना ठहरने के लिए जगह. इस दौरान एक फॉरेस्ट ऑफिसर ने कहा हमें अमित शाह जी की तरफ से निर्देश दिया गया है कि इस यात्रा के दौरान आपका सहयोग करना है.