
जब अचानक शूटिंग छोड़कर फैन से मिलने अस्पताल पहुंच गए प्रभास, पूरी की आखिरी इच्छा
Zee News
इंटव्यू में बिजनेसमैन ने बताया कि प्रभास को यह खबर मिलने के एक घंटे के अदर वो अपने फैन के पास पहुंच गए थे. अस्पताल पहुंच कर उन्होंने अपने फैन मुलाताक की और उसको चूमा भी.
नई दिल्ली: बाहुबली एक्टर प्रभास (Prabhas) को लेकर कहा जाता है कि वो न सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर हैं बल्कि वो इंसान भी बहुत अच्छे हैं और उन्हें बहुत ही विनम्र इंसान कहा जाता है. इसकी मिसाल तब देखने को मिली जब एक बार वो शूटिंग छोड़ अपने एक ऐसे फैंन से मिलने अस्पताल पहुंच गए जो कैंसर से जंग लड़ रहा था. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक बिजनेसमैन वेम्पा कासी राजू ने एक इंटरव्यू में बताया कि प्रभास का एक फैन, जोकि कैंसर की आखिरी स्टेज में था और उसकी आखिरी ख्वाहिश थी कि वो अपने पसंदीदा एक्टर प्रभास से जरूर मिले. यह बात जब प्रभास को पता चली तो वो किसी भी तरह की देरी किए बगैर फिल्म की शूटिंग को बीच में ही छोड़कर अपने उस फैन मिलने अस्पताल पहुंच गए और उसकी आखिरी ख्वाहिश पूरी की.More Related News