
'जबरिया रिटायर्ड' अधिकारी अमिताभ ठाकुर पहुंचे हाई कोर्ट, जबरन VRS के फैसले को दी चुनौती
Zee News
पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को जबरन रिटायरमेंट देने का मामला अब हाई कोर्ट पहुंच गया है.
पवन सेंगर/लखनऊ: पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को जबरन रिटायरमेंट देने का मामला अब हाई कोर्ट पहुंच गया है. सामाजिक कार्यकर्त्ता प्रताप चंद्रा ने शनिवार उन्हें अनिवार्य सेवानिवृति न मिलने के मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर की है. याचिका के अनुसार केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार को सरकारी सेवकों को समय से पूर्व अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने का अधिकार है. इन प्रावधानों में 50 वर्ष से अधिक आयु के कामचोर अफसरों को व्यापक जनहित में सेवा से बाहर किये जाने की व्यवस्था है. इसके विपरीत केंद्र व राज्य सरकार द्वारा इन प्रावधानों का दुरुपयोग करते हुए उन सरकारी सेवकों को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है जो अन्याय व भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाते हैं या सरकारी सेवकों के अधिकारों के प्रति मुखर रहते हैं.More Related News