
जबरन धर्म परिवर्तन कराने वाले 2 लोग गिरफ्तार, 1000 से ज्यादा धर्मांतरण करने का आरोप
Zee News
गिरफ्तार किए गए व्यक्तिों द्वारा ऐसे लोगों को निशाना बनाया जा रहा था जो धर्मांतरण का ज्यादा विरोध नहीं करते थे और आसानी से लालच में फंस जाते थे. इस मामले की जांच के बाद और लोगों की गिरफ्तारी होने की संभावना है.
अनुज मिश्रा/लखनऊ: उत्तर प्रदेश एटीएस ने 2 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो बड़े पैमाने पर धर्मांतरण अभियान चला रहे थे. गिरफ्तार किए गए व्यक्तिों द्वारा ऐसे लोगों को निशाना बनाया जा रहा था जो धर्मांतरण का ज्यादा विरोध नहीं करते थे और आसानी से लालच में फंस जाते थे. कल देर शाम गिरफ्तारी की गई है. पकड़े गए दोनों आरोपी मोहम्मद उमर गौतम और मुफ्ती काजी जहांगीर कासमी दिल्ली के जामिया नगर इलाके के रहने वाले हैं. यूपी के एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने बताया कि इन दोनों ने करीब एक हजार से ज्यादा लोगों को लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराया है. इस मामले पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि मामले की निष्पक्ष रुप से जांच होनी चाहिए और जांच के बाद जो सही कार्रवाई हो वह करनी चाहिए.More Related News