
जन गण मन बजते ही रोने लगे Neeraj Chopra, आंखों में साफ दिखाई दिए आंसू, देखिए VIDEO
Zee News
नीरज चोपड़ा को जिस वक्त मेडल दिया और उसके बाद भारतीय राष्ट्रगान 'जन गण मन' की धुन गूंजी तो वो भावुक हो गए थे. नीरज चोपड़ा की आंखों से आंसू साफ देखे जा सकते थे.
नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले हरियाणा के नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) पर आज पूरा भारत फख्र कर रहा है. नीरज यादव ने जेवलिन थ्रो में भारत को गोल्ड दिलाकर इतिहास रच दिया है. भारत समेत अन्य देशों से भी उन्हें मुबारकबाद मिल रही है. A lump in the throat at and a similar reaction here too in India as the national anthem plays. Thank you — The DeshBhakt (@TheDeshBhakt)More Related News