
जनधन खाते में पैसा न होने पर भी बुरे वक्त में निकाल सकते हैं इतना पैसा, जाने और क्या हैं सुविधाएं
Zee News
यह स्कीम मुल्क के ऐसे करोड़ों लोगों को बचत खाता, जमा खाता, लोन, बीमा, पेंशन जैसी बैंकिंग सर्विस से जोड़ता है जो अब से पहले तक इन सुविधाओं से महरूम थे
नई दिल्लीः मरकजी हुकूमत ने मुल्क के गरीब और हाशिए पर पड़े अवाम को एक्तसादी तौर पर मजबूत करने के लिए कई फलाही मंसूबे और स्कीम चला रही है. सरकार के ऐसे ही मंसूबों में एक है प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) है. मोदी हुकूमत के पहली बार इक्तदार में आने के बाद इसे नाफिज किया गया था. इसके तहत मुल्क में गरीबी रेखा के अंदर जिंदगी बसर करने वाली अवाम को बैंक में जन धन खाता खोलने की सहूलत मुहैया कराई गई थी. पहली मोदी सरकार की यह एक ड्रीम प्रोजेक्ट के तरह थी. इस मंसूबें के तहत मुल्क में करोड़ों लोगों के बैंक में खाते खोले गए. हालांकि इनमें से ढेर सारे बैंक अकांउट आजतक एक्टिव नहीं हैं. उन खातों से कोई लेनदेन नहीं किया जा रहा है. इसके बावजूद सरकार जनधान खातों पर कई तरह के फायदे दे रही है लेकिन बदकिस्मती से जनधन खाताधारक इन फायदों से अनजान है. हम जनधन खातों पर मिलने वाले कुछ फायदे का यहां जिक्र कर रहे हैं, आप भी जानिए,More Related News