
जंतर-मंतर से किसानों की 'बॉर्डर' वापसी: आज प्रदर्शन खत्म, कल भी 'किसान संसद'
Zee News
दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसानों के पहले दिन का प्रदर्शन खत्म हो गया है. किसान सिंघु बॉर्डर वापस लौट गए. किसान नेता बलवंत राजेवाल ने कहा कि राजहठ छोड़े सरकार, हम बातचीत को तैयार हैं. आपको इस रिपोर्ट में पढ़ना चाहिए कि सड़क से संसद तक दिन भर कथित किसान सियासत में क्या क्या हुआ?
नई दिल्ली: देश के सामने आज ये बड़ी चुनौती है कि ये देश संविधान और कानून से चलेगा या गुंडागर्दी और भीड़तंत्र की मर्जी से. कुछ ऐसा ही कथित किसान आंदोलन में भी दिख रहा है. दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे आंदोलनकारियों को जंतर मंतर तक पहुंचने का मौका तो दे दिया गया है, लेकिन ये कभी भी उपद्रव कर सकते हैं. ऐसी आशंका क्यों जताई जा रही है आवपको बताते हैं. किसानों के प्रदर्शन में एक मीडियाकर्मी से गालीगलौज तो दूसरे के सिर पर हमला कर दिया गया. उधर, कथित किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने एक बार फिर दिल्ली में ट्रैक्टर टेरर फैलाने की धमकी देते सुनाई पड़े हैं. टिकैत ने कहा कि 'ट्रैक्टर तैयार रहे, दिल्ली कोई भी हरकत कर सकती है.'More Related News