
जंतर मंतर पर हुई मुतनाजा नारेबाजी में दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को सौंपी स्टेटस रिपोर्ट
Zee News
वीडियो में जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों का एक समूह भड़काऊ नारे लगाते और मुसलमानों को धमकाते हुए दिख रहा था.
नई दिल्लीः दिल्ली के जंतर मंतर पर अतिवादी हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के जरिए मुस्लिमों के विरोध में मुबैयना तौर पर की गई मुतनाजा नारेबाजी के मामले में मंगल को दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को अपनी सौंपी स्टेटस रिपोर्ट सौंप दी है. डिप्टी कॉमिशनर ऑफ पुलिस दीपक यादव ने आयोग में पेश होकर रिपोर्ट सौंपा. पुलिस ने आयोग को बताया कि मुल्क को तोड़ने वाले लोग सालाखों के पीछे होंगे पुलिस बहुत तेजी से इस मामले शामिल लोगों पर दबिश बना रही है अब तक 6 लोगों को पूछ ताछ के लिए हिरासत में ले चुकी है. भाजपा के पूर्व प्रवक्ता और पांच अन्य गिरफ्तार इससे पहले जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम विरोधी नारेबाजी से संबंधी एक वीडियो के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने अधिवक्ता और भाजपा के पूर्व प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) दीपक यादव ने कहा था कि बैंक ऑफ बड़ौदा के पास आयोजित एक कार्यक्रम में भड़काऊ नारेबाजी करने के मामले में कनॉट प्लेस थाने में दर्ज एक प्राथमिकी के सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान अश्विनी उपाध्याय, प्रीत सिंह, दीपक सिंह, दीपक कुमार, विनोद कुमार और विनीत बाजपेई के तौर पर हुई है.More Related News