
जंतर मंतर पर मुस्लिम विरोधी नारेबाजी में एक्शन, अल्पसंख्यक आयोग ने दिया था नोटिस
Zee News
मुस्लिम विरोधी नारेबाजी किए जाने के मामले में अल्पसंख्यक आयोग ने सोमवार को पुलिस को नोटिस जारी कर कहा कि इस घटना को लेकर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जंतर-मंतर पर एक प्रोग्राम के दौरान मुस्लिम विरोधी नारे लगाने के मामले में पुलिस ने वकील अश्विनी उपाध्याय का हिरासत में लिया है. पुलिस ने ना सिर्फ अश्विनी बल्कि विनोद शर्मा, दीपक सिंह वगैरह कुछ अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है. पुलिस ने इन लोगों से पूछताछ कर रही है और साथ ही दिल्ली पुलिस को अभी पिंकी चौधरी की भी तलाश है. पूछताछ के दौरान अश्विनी उपाध्याय ने कहा कि वीडियो की की जांच होनी चाहिए, अगर वीडियो सही है तो उसपर एक्शन होना चाहिए और अगर फेक है, तो ऐसे में एक्शन लिया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि हमारा जुर्म सिर्फ इतना है कि हम भारत छोड़ो दिवस मनाने के लिए गए थे. उपाध्याय ने कहा कि उन्होंने वीडियो कई बार देखा, लेकिन लोगों का पता नहीं लगा है. पुलिस को इसकी जांच कर इसपर एक्शन लेना चाहिए. हमें पूरा भरोसा है कि अभी गिरफ्तारी नहीं होगी, पूछताछ की जाएगी तो हम जांच में पूरा सहयोग करेंगे.More Related News