
जंतर मंतर पर किसानों के धरने में शामिल होंगी विपक्षी पार्टियां, बैठक में फैसला
Zee News
शुक्रवार की बैठक में राहुल गांधी भी शामिल हुए, जो प्रमुख मुद्दों पर विपक्षी एकता की वकालत करते रहे हैं.
नई दिल्लीः विपक्षी पार्टियों ने शुक्रवार को बैठक करके पेगासस जासूसी मुद्दे, कृषि कानूनों और ईंधन की कीमतों में वृद्धि पर चर्चा की अपनी मांग को जारी रखने का फैसला किया. नेताओं ने जंतर-मंतर पर किसानों के धरने में शामिल होने का भी फैसला किया.किसानों के समर्थन में नेता संसद से जंतर मंतर तक मार्च करेंगे. खड़गे के कार्यालय में हुई बैठक बैठक राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में संपन्न हुई थी. बैठक में आम आदमी पार्टी (आप) सहित 14 दलों ने भाग लिया, जो मंगलवार को आयोजित राहुल गांधी के नाश्ते की बैठक में शामिल नहीं हुई थी.More Related News