
जंगल में ले जाकर देह व्यापार में धकेली जा रही थी लड़कियां, DCW ने 3 नाबालिगों को छुड़ाया
Zee News
Sex Racket in Delhi: बच्चियों ने बताया कि उनमें से एक लड़की की उम्र 15 वर्ष है तो दो की उम्र 14-14 साल है. दिल्ली महिला आयोग (DCW) की टीम ने एसीपी स्तर के अधिकारी के साथ मिलकर बच्चियों द्वारा बताई जगह पर रेड की लेकिन आरोपी हलीमा फरार हो चुकी थी.
दीक्षा पांडेय/नई दिल्ली: दिल्ली में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. दिल्ली महिला आयोग (DCW) की मुहिम पर पुलिस को ये कामयाबी हाथ लगी है. इस रैकेट में फंसी लड़कियों को जंगल में ले जाकर जबरदस्ती देह व्यापार करवाया जाता था. दिल्ली महिला आयोग को मिली शिकायत के बाद तीनों का रेस्क्यू कराया गया. हालिया कार्रवाई के तहत नरेला में रहने वाली तीन नाबालिग बच्चियों को देह व्यापार और मानव तस्करी के रैकेट से मुक्त करवाया. तीन बच्चियों में से एक ने 181 पर कॉल करके मदद मांगी थी. उसने फोन पर बताया कि हलीमा नाम की महिला जो गांजे का व्यापार करती है उसने उसे काम दिलवाने के बहाने जिस्मफरोशी के दलदल में झोंक दिया. लड़की ने कहा, 'हलीमा एक दिन हमें जंगल में ले गई वहां पहले से कुछ लड़के मौजूद थे फिर उसने मुझे सभी के साथ संबंध बनाने को कहा. मैनें मना किया तो जान से मारने की धमकी दी.' पीड़िता ने ये भी कहा कि हलीमा इसी तरह गरीब बच्चियों को शिकार बनाकर जबरन देह व्यापार करवाती है.More Related News