
जंगबंदी पर ग़ज़ा में जश्न, हमास व इज़राइल ने किया अपनी-अपनी जीत का दावा
Zee News
ग़ज़ा में लड़ाई 10 मई को शुरू हुई थी. इससे पहले इज़राइल और फ़िलिस्तीनी चरमपंथियों के बीच मश्रिकी यरुशलम को लेकर कई हफ़्ते से तनाव था.
ग़ज़ा/तिलअवीव: इज़राइल और फ़िलिस्तीनी चरमपंथी हमास के बीच जंगबंदी पर इत्तिफाक हो गया है. दोनों फ़रीक़ों ने 11 दिन की लड़ाई के बाद आपसी रज़ामंदी से ये फ़ैसला किया. इस दौरान 240 से ज़्यादा लोग मारे गए जिनमें ज़्यादातर मौतें ग़ज़ा में हुईं. इज़राइली कैबिनेट ने इससे कुछ घंटे पहले आपसी रज़ामंदी और बिना शर्त के गंजबंदी के फ़ैसले पर मुहर लगा दी थी. उसके बाद हमास के एक ऑफिसर ने भी तस्दीक की कि ये सुलह आपसी रज़ामंदी से और एक साथ हुई जो शुक्रवार सुबह मुकामी वक्त के मुताबिक रात दो बजे से लागू हो गया.More Related News