
छोटी सी बात के लिए रात को पति के मुंह पर बैठ गई 101Kg की पत्नी, दम घुटने से हुई मौत
Zee News
जब महिला ने देखा कि उसके नीचे दबे पति ने हरकत करनी बंद कर दी तो महिला उसके ऊपर से उठी. लेकिन तब तक वो इस दुनिया से रुख्सत हो चुका था.
नई दिल्ली: पति पत्नी की लड़ाई की खबरें तो आपने बहुत सुनी होंगी. साथ ही पति को चुप कराने के लिए पत्नियों को कई अलग-अलग तरीके भी देखे होंगे लेकिन आज हम जिस खबर के बारे में बताने जा रहे हैं वो बेहद अलग है. दरअसल जिस समय पति और पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा था तब पत्नी अपने पति को चुप कराने के लिए उसके मुंह पर बैठ गई. जिससे पति की जान चली गई. एक खबर के मुताबिक घटना रूस के Novokuznetsk शहर की है. बताया जा रहा है कि इस जोड़े के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था. लड़ाई के बीच में महिला ने अपने पति से मांफी मांगने और चुप रहने के लिए कहा. साथ ही महिला अपने पति के मुंह पर बैठ गई. जिससे उसे सांस लेने में तकलीफ आ रही थी. वो बार-बार पत्नी को हटने के लिए कहता रहा लेकिन वो नहीं हटी.More Related News