
छोटा राजनः मुंबई बम धमाके के बाद दाऊद से हो गया था 36 का आंकड़ा, दोनों बन गए थे जानी दुश्मन
Zee News
राजन (Chhota Rajan) का जन्म महाराष्ट्र के मुंबई शहर के चेम्बूर इलाके के तिलकनगर में मराठी बुद्धिस्ट परिवार में हुआ था. अपने प्रारंभिक दिनों में वे सिनेमा टिकट बेचा करते थे और यही से 1980 में सिनेमा टिकटों की कालाबाजारी कर उसने अपने क्रिमिनल करियर की शुरुआत की थी.
नई दिल्लीः अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन (Chhota Rajan) की मौत की खबर अफवाह निकली. शुक्रवार दोपहर सामने आया कि दिल्ली के AIIMS अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी. हालांकि AIIMS ने साफ किया कि छोटा राजन अभी जीवित है और उसका इलाज जारी है. कोरोना (Coronavirus) से संक्रमित छोटा राजन का पिछले कुछ दिनों से तिहाड़ जेल में ही इलाज चल रहा था. तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रशासन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था. मौत की अफवाह उड़ने के बाद छोटा राजन का आपराधिक जीवन एक बार फिर से चर्चा में है. उसके क्रिमिनल करियर पर डालते हैं एक नजरMore Related News