
'छुटभैया नेता के कहने से योग खत्म नहीं होगा', कांग्रेस नेता के Tweet पर कैलाश विजयवर्गीय का पलटवार
Zee News
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि छुटभैया नेता के कहने से योग की महानता समाप्त नहीं होती है.
अंशुल मुकाती/इंदौरः 21 जून दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. मध्य प्रदेश में भी वर्चुअल तरीके से जनता ने योग दिवस मनाया और योग करते हुए अपना वीडियो बनाकर इंटरनेट पर शेयर किया. वहीं योग से संबंधित कांग्रेस नेता के एक ट्वीट पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार किया. ॐ के उच्चारण से ना तो योग ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगा और ना अल्लाह कहने से योग की शक्ति कम होगी | 'छुटभैया नेता के कहने से योग समाप्त नहीं होगा' कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने योग दिवस से संबंधित ट्वीट करते हुए कहा था कि 'ऊॅं' के उच्चारण से न तो योग शक्तिशाली होगा और न ही अल्लाह कहने से योग की शक्ति कम होगी. इस पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि छुटभैया नेता के कहने से योग की महानता समाप्त नहीं होती है.More Related News