
छिन गई मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी की सांसदी, जानें किस मामले में हुई है चार साल की कैद
Zee News
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद अफजाल अंसारी सोमवार को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया. सूत्रों ने यह जानकारी दी. गाजीपुर की विशेष सांसद-विधायक अदालत के अपर सत्र न्यायाधीश ने गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में 29 अप्रैल को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद अफजाल अंसारी को चार साल कैद की सजा सुनाई थी और उनपर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था.
नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद और माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के भाई अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) सोमवार को लोकसभा (Lok Sabha) की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया. उन्हें उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की एक अदालत ने अपहरण एवं हत्या के एक मामले में दोषी करार देते हुए चार साल कारावास की सजा सुनाई थी. BSP MP Afzal Ansari disqualified as a member of Lok Sabha representing the Ghazipur Parliamentary Constituency upon his conviction by the Court of Additional Sessions Judge, MP/MLA Court, Ghazipur.
— ANI (@ANI)