
छह साल तक US की कैद में रहा जो खूंखार आतंकी, तालिबान ने उसे बनाया अफगान रक्षा मंत्री
Zee News
एक तरफ जहां उसने विदेशी सैनिकों को 31 अगस्त तक काबुल छोड़ने का फरमान सुनाया है. वहीं, दूसरी तरफ हुकूमत के मंत्रियों की लिस्ट भी तैयार हो रही है.
काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जे के बाद तालिबान (Taliban) अब सरकार बनाने की तैयारी तेज कर दी है. एक तरफ जहां उसने विदेशी सैनिकों को 31 अगस्त तक काबुल छोड़ने का फरमान सुनाया है. वहीं, दूसरी तरफ हुकूमत के मंत्रियों की लिस्ट भी तैयार हो रही है. इस लिस्ट में एक नाम अमेरिका की कैद में रहे खूंखार आतंकी मुल्ला अब्दुल कय्यूम जाकिर (Mullah Abdul Qayyum Zakir) का भी जुड़ गया है, जिसे अफगानिस्तान का नया रक्षा मंत्री (Defence Minister) बनाया है. कौन हैं मुल्ला अब्दुल कय्यूम जाकिर अल जज़ीरा चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, मुल्ला अब्दुल कय्यूम जाकिर (Mullah Abdul Qayyum Zakir) अमेरिका के साथ वार्ता का सख्त मुखालिफ रहा है. उसे तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर का करीबी भी माना जाता था.More Related News