![छह साल तक US की कैद में रहा जो खूंखार आतंकी, तालिबान ने उसे बनाया अफगान रक्षा मंत्री](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/26/907601-mullazakir.jpg)
छह साल तक US की कैद में रहा जो खूंखार आतंकी, तालिबान ने उसे बनाया अफगान रक्षा मंत्री
Zee News
एक तरफ जहां उसने विदेशी सैनिकों को 31 अगस्त तक काबुल छोड़ने का फरमान सुनाया है. वहीं, दूसरी तरफ हुकूमत के मंत्रियों की लिस्ट भी तैयार हो रही है.
काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जे के बाद तालिबान (Taliban) अब सरकार बनाने की तैयारी तेज कर दी है. एक तरफ जहां उसने विदेशी सैनिकों को 31 अगस्त तक काबुल छोड़ने का फरमान सुनाया है. वहीं, दूसरी तरफ हुकूमत के मंत्रियों की लिस्ट भी तैयार हो रही है. इस लिस्ट में एक नाम अमेरिका की कैद में रहे खूंखार आतंकी मुल्ला अब्दुल कय्यूम जाकिर (Mullah Abdul Qayyum Zakir) का भी जुड़ गया है, जिसे अफगानिस्तान का नया रक्षा मंत्री (Defence Minister) बनाया है. कौन हैं मुल्ला अब्दुल कय्यूम जाकिर अल जज़ीरा चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, मुल्ला अब्दुल कय्यूम जाकिर (Mullah Abdul Qayyum Zakir) अमेरिका के साथ वार्ता का सख्त मुखालिफ रहा है. उसे तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर का करीबी भी माना जाता था.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.