
छत्तीसगढ़ में फिर सियासी हलचल! करीब 15 विधायक दिल्ली पहुंचे, इधर सीएम बघेल ने दिया बड़ा बयान
Zee News
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली जाने पर कांग्रेस विधायकों को लेकर बड़ा बयान दिया है.
रायपुरः छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सियासी हलचल तेज होती नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के कुछ विधायक दिल्ली में मौजूद है. माना जा रहा है कि यह सभी विधायक छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया से मुलाकात करेंगे. फिलहाल दिल्ली में नहीं है ऐसे में विधायक उनका इंतजार कर रहे हैं. वहीं विधायकों के दिल्ली पहुंचने पर सीएम भूपेश बघेल ने भी बड़ा बयान दिया है. विधायकों के दिल्ली दौरे को राजनीतिक चश्मे से न देखें दरअसल, जब कांग्रेस के विधायकों के दिल्ली पहुंचने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस विधायकों के दिल्ली दौरे को राजनीतिक चश्मे से न देखा जाए. सीएम बघेल उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति कहीं भी जा सकते हैं. उसको राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए. राजनीतिक आदमी है तो मुलाकात करेंगे ही. पीएल पुनिया दिल्ली में है ही नहीं तो कैसे उनसे मुलाकात होगी?, वहीं बृहस्पति सिंह के बयान को लेकर सीएम ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.''
बीजेपी ने साधा निशाना वहीं कांग्रेस विधायकों के दिल्ली जाने पर बीजेपी और कांग्रेस भी एक दूसरे जमकर वार-पलटवार कर रही हैं. कांग्रेस विधायकों के दिल्ली जाने पर बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि ''कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में वेंटिलेटर पर है. और दिल्ली में बैठे डॉक्टर इलाज नहीं कर पा रहे हैं. श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस में रायपुर से लेकर दिल्ली तक सर्कस चल रहा है. लेकिन हल कुछ नहीं निकल रहा.''