
छत्तीसगढ़ में खाद की कमी पर सियासतः BJP ने रैली कर जताया विरोध, कांग्रेस बोली- दिल्ली में किसानों के साथ करे प्रदर्शन
Zee News
15 साल में बीजेपी ने किसानों के लिए कुछ किया ही नहीं. इन्हें अगर धरना देना ही है तो केंद्र सरकार के सामने दे, जहां देशभर के किसान प्रदर्शन कर रहे हैं.
कोरिया/सरवर अलीः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरिया जिले (Korea) में रासायनिक खादों की कमी पर सियासी दल आमने सामने आ गए. बीजेपी ने रैली व जनसभा कर भूपेश बघेल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में यूरिया खाद की किल्लत हो रही है. वहीं कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों की सरकार है. अगर बीजेपी को किसानों के लिए प्रदर्शन करना है तो दिल्ली की सिंघु बॉर्डर पर जाकर विरोध करे. पूरे प्रदेश में यूरिया की किल्लत- BJP BJP किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने छत्तसीगढ़ सरकार को कोसते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने धान उत्पादन रकबा कम करने के लिए साजिश के तहत बनावटी खाद की किल्लत पैदा की. राज्य सरकार एक ओर जहां केंद्र से 55 फीसदी रासयानिक खाद मंगवा रही है, इनकी मंशा है कि प्रदेश में धान की पैदावार रुक जाए. इन्हीं सब की आड़ में 2 रुपए के गोबर को 10 रुपए का खाद बनाकर बेचा जा रहा है.More Related News