
छत्तीसगढ़: एंटी करप्शन ब्यूरो ने मारा एडिशनल डीजी के ठिकानों पर छापा, करोड़ों की संपत्ति बरामद
Zee News
छत्तीसगढ़ के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह के विभिन्न ठिकानों पर छापा मारकर करोड़ों की संपत्ति की जानकारी इकट्ठी की है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह के ठिकानों पर छापा मारा है. एसीबी के अधिकारियों के अनुसार ब्यूरो को सिंह द्वारा छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में बेनामी संपत्तियां अर्जित करने की जानकारी मिली है. एसीबी निदेशक आरिफ शेख ने बृहस्पतिवार को बताया कि टीम ने आज सिंह के 15 ठिकानों पर छापा मारा. शेख ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सिंह के खिलाफ उनके आर्थिक अपराध ब्यूरो के कार्यकाल के दौरान अवैध वसूली, भयादोहन आदि के माध्यम से अनुपातहीन संपत्ति अर्जित करने की लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिसके आधार पर पूर्व में प्राथमिक जांच की गई थी.More Related News