![छत्तीसगढ़ः विपक्ष टीकाकरण पर ऑफलाइन बैठक चाह रहा, CM बोले- मीटिंग वर्चुअल होगी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/09/820794-political-tweet.jpg)
छत्तीसगढ़ः विपक्ष टीकाकरण पर ऑफलाइन बैठक चाह रहा, CM बोले- मीटिंग वर्चुअल होगी
Zee News
18+ आयुवर्ग के लोगों के टीकाकरण पर छत्तीसगढ़ बीजेपी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक पत्र लिखा. जिसमें बीजेपी के 4 सदस्यीय डेलिगेशन से मुलाकात कर टीकाकरण पर चर्चा की बात कही गई.
सत्य प्रकाश/ रायपुरः देश भर में एक मई से 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों का कोरोना टीकाकरण शुरू हो गया. लेकिन छत्तीसगढ़ में इस मुद्दे को लेकर अब भी स्थितियां असमंजस में हैं, अब तो विपक्ष भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरने लगा. सीएम भूपेश ने कहा कि टीकाकरण पर वर्चुअल बैठक से चर्चा करेंगे, वहीं विपक्ष ने कहा कि ऑनलाइन की जगह डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए एक्चुअल बैठक होना चाहिए. स्वागत है। लोकतंत्र की खूबी ही संवाद है जिसमें मैं सदैव विश्वास रखता हूँ। विपक्षी सदस्यों के साथ होना है मीटिंग दरअसल, प्रदेश में 18+ आयुवर्ग के लोगों के टीकाकरण पर छत्तीसगढ़ बीजेपी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक पत्र लिखा. जिसमें बीजेपी के 4 सदस्यीय डेलिगेशन से मुलाकात कर टीकाकरण पर चर्चा की बात कही गई.![](/newspic/picid-1269750-20250205131026.jpg)
भारत और पाकिस्तान दोनों के पास तरह-तरह की मिसाइलें हैं. लेकिन दोनों में से किस देश के पास ज्यादा घातक मिसाइल है? वैसे तो मिसाइलों के बीच तुलना उसकी रेंज, परमाणु क्षमता, सटीकता आदि से होती है. भारत और पाकिस्तान दोनों के पास परमाणु हथियार हैं. साथ ही कई तरह की मिसाइलें हैं. ऐसे में जानिए दोनों की प्रमुख मिसाइलों के बारे मेंः
![](/newspic/picid-1269750-20250205065229.jpg)
हिंद महासागर में हथियारों की होड़ मची है. चीन और पाकिस्तान के बढ़ते गठजोड़ के चलते भारत के लिए अपनी समुद्री रक्षा क्षमताओं को उन्नत स्तर पर ले जाना काफी अहम है. नई दिल्ली इस दिशा में लगातार जुटा हुआ है. अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत की परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी को 2025 के आखिर तक नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा. ये समुद्री सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण कदम होगा.