
छत्तीसगढ़ः विपक्ष टीकाकरण पर ऑफलाइन बैठक चाह रहा, CM बोले- मीटिंग वर्चुअल होगी
Zee News
18+ आयुवर्ग के लोगों के टीकाकरण पर छत्तीसगढ़ बीजेपी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक पत्र लिखा. जिसमें बीजेपी के 4 सदस्यीय डेलिगेशन से मुलाकात कर टीकाकरण पर चर्चा की बात कही गई.
सत्य प्रकाश/ रायपुरः देश भर में एक मई से 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों का कोरोना टीकाकरण शुरू हो गया. लेकिन छत्तीसगढ़ में इस मुद्दे को लेकर अब भी स्थितियां असमंजस में हैं, अब तो विपक्ष भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरने लगा. सीएम भूपेश ने कहा कि टीकाकरण पर वर्चुअल बैठक से चर्चा करेंगे, वहीं विपक्ष ने कहा कि ऑनलाइन की जगह डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए एक्चुअल बैठक होना चाहिए. स्वागत है। लोकतंत्र की खूबी ही संवाद है जिसमें मैं सदैव विश्वास रखता हूँ। विपक्षी सदस्यों के साथ होना है मीटिंग दरअसल, प्रदेश में 18+ आयुवर्ग के लोगों के टीकाकरण पर छत्तीसगढ़ बीजेपी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक पत्र लिखा. जिसमें बीजेपी के 4 सदस्यीय डेलिगेशन से मुलाकात कर टीकाकरण पर चर्चा की बात कही गई.More Related News