
चॉक खाने के लिए प्रोत्साहित कर रही Amazon, साइट पर ईटिंग डिसऑर्डर को बढ़ावा देने वाले Products की भरमार
Zee News
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन बीमारी को भी अपने मुनाफे के लिए इस्तेमाल कर रही है. भले ही चॉक सेवन के ज्यादा विपरीत परिणाम न हों, लेकिन इससे पेट से जुड़ी कई परेशानियां हो सकती हैं. अमेजन पर ऐसे उत्पादों की भरमार है, जो ईटिंग डिसऑर्डर को बढ़ावा देते हैं.
नई दिल्ली: ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन (Amazon) पर लोगों की जरूरत पूरी करने वाले सामान के अलावा बहुत कुछ ऐसा भी है, जो न केवल देखने-सुनने में अजीब है बल्कि सेहत के लिए भी नुकसानदायक है. उदाहरण के लिए अमेजन पर लोगों को चॉक या स्लेट पेंसिल (Chalk or Slate Pencil) खाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. कहने का मतलब है कि अमेजन पर ऐसी चॉक या स्लेट पेंसिल बेचीं जा रही हैं, जिन्हें खाने योग्य बताया गया है. जबकि ये एक बीमारी है और इस तरह के उत्पाद बीमारी को बढ़ावा देते हैं. इसके बावजूद ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इसकी बिक्री की जा रही है. विशेष रूप से, जिन लोगों को चॉक आदि खाने की आदत होती है, वे ईटिंग डिसऑर्डर (Eating Disorder) से पीड़ित हो सकते हैं, जिसे पिका (Pica) का कहा जाता है. यानी अमेजन बीमारी को भी अपने मुनाफे के लिए इस्तेमाल कर रही है. भले ही चॉक सेवन के ज्यादा विपरीत परिणाम न हों, लेकिन इससे पेट से जुड़ी कई परेशानियां हो सकती हैं. ‘इंडिया डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन पर इस तरह के तमाम उत्पाद उपलब्ध हैं. जैसे कि ‘स्टडी एंड ईटिंग नेचुरल व्हाइट लाइमस्टोन स्लेट पेंसिल नेचुरल चॉक पेंसिल'. इस प्रोडक्ट के डिस्क्रिप्शन में कहा गया है, ‘ये 100 चॉक पेंसिल का बॉक्स है. पेंसिल खाने में स्वादिष्ट हैं और उनसे चॉक बोर्ड पर अच्छे से लिखा जा सकता है. मिट्टी जैसे टेस्ट की गारंटी है’.More Related News