
चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में रेमेडिसविर लेने के लिए जुटी भीड़, कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां
Zee News
चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में रेमेडिसविर खरीदने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे. वह कतार में खड़े तो थे, लेकिन कंधों से कंधा टकराते ये लोग कोरोना के डर को धता बता रहे थे. कोरोना प्रोटोकॉल व सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की तो खुले आम धज्जियां उड़ते हुए दिखाई दीं.
चेन्नईः एक तरफ जहां Corona से हाहाकार मचा हुआ और इसके बचाव के लिए लोग हर जरूरी तरीके पर जोर दे रहे हैं, वहीं देशभर का सिस्टम इस कदर लचर है कि हर तरह की जागरूकता और दावे की हवा निकल जा रही है. जीवन बचाए रखने की मजबूरी ही मौत का सबब बन जा रही है. Tamil Nadu: Scores of people gather outside Jawaharlal Nehru Stadium, Chennai to get RemdesivirMore Related News