
चुनौतीपूर्ण हालात के बीच बल्ख के मजार-ए-शरीफ पहुंचे राष्ट्रपति Asharaf Ghani
Zee News
एक अधिकारी ने बताया कि मरजार-ए-शरीफ में मार्शल दोस्तम, पूर्व बल्ख गवर्नर अत्ता मोहम्मद नूर और प्रांत के सुरक्षा अधिकारियों की मौजूदगी में सुरक्षा बैठक होगी.
मजार-ए-शरीफ: अफगानिस्तान के उत्तरी रियासतों में गैर-यकीनी हिफाज़ती सूरते हाल के बीच राष्ट्रपति अशरफ गनी बुधवार सुबह बल्ख रियासत के मजार-ए-शरीफ शहर पहुंचे. गनी के सुरक्षा और राजनीतिक मामलों के सलाहकार मोहम्मद मोहकक़ और मुजाहिदीन के पूर्व कमांडर जुमा खान हमदर्द यात्रा में राष्ट्रपति के साथ हैं. मंगलवार रात पूर्व उप राष्ट्रपति मार्शल अब्दुल राशिद दोस्तम ने भी मजार-ए-शरीफ की यात्रा की. एक अधिकारी ने बताया कि मरजार-ए-शरीफ में मार्शल दोस्तम, पूर्व बल्ख गवर्नर अत्ता मोहम्मद नूर और प्रांत के सुरक्षा अधिकारियों की मौजूदगी में सुरक्षा बैठक होगी.More Related News