![चुनौतीपूर्ण हालात के बीच बल्ख के मजार-ए-शरीफ पहुंचे राष्ट्रपति Asharaf Ghani](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/11/895359-ghani.jpg)
चुनौतीपूर्ण हालात के बीच बल्ख के मजार-ए-शरीफ पहुंचे राष्ट्रपति Asharaf Ghani
Zee News
एक अधिकारी ने बताया कि मरजार-ए-शरीफ में मार्शल दोस्तम, पूर्व बल्ख गवर्नर अत्ता मोहम्मद नूर और प्रांत के सुरक्षा अधिकारियों की मौजूदगी में सुरक्षा बैठक होगी.
मजार-ए-शरीफ: अफगानिस्तान के उत्तरी रियासतों में गैर-यकीनी हिफाज़ती सूरते हाल के बीच राष्ट्रपति अशरफ गनी बुधवार सुबह बल्ख रियासत के मजार-ए-शरीफ शहर पहुंचे. गनी के सुरक्षा और राजनीतिक मामलों के सलाहकार मोहम्मद मोहकक़ और मुजाहिदीन के पूर्व कमांडर जुमा खान हमदर्द यात्रा में राष्ट्रपति के साथ हैं. मंगलवार रात पूर्व उप राष्ट्रपति मार्शल अब्दुल राशिद दोस्तम ने भी मजार-ए-शरीफ की यात्रा की. एक अधिकारी ने बताया कि मरजार-ए-शरीफ में मार्शल दोस्तम, पूर्व बल्ख गवर्नर अत्ता मोहम्मद नूर और प्रांत के सुरक्षा अधिकारियों की मौजूदगी में सुरक्षा बैठक होगी.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.