![चुनाव से पहले Prashant Kishor ने अमरिंदर सिंह के सलाहकार के पद से दिया इस्तीफा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/05/890236-prashantkishore.jpg)
चुनाव से पहले Prashant Kishor ने अमरिंदर सिंह के सलाहकार के पद से दिया इस्तीफा
Zee News
राजनीतिक रणनीतिकार को 1 मार्च को प्रति माह 1 रुपये के सांकेतिक मानदेय के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया था.
चंडीगढ़: चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Captian Amrinder Singh) के प्रधान सलाहकार के ओहदे से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही कहा है कि वह सार्वजनिक जीवन से अस्थायी ब्रेक लेने के अपने फैसले के मद्देनजर इस्तीफा दे रहे हैं किशोर ने मुख्यमंत्री को लिखे खत में कहा, "जैसा कि आप जानते हैं, सार्वजनिक जीवन में सक्रिय भूमिका से अस्थायी अवकाश लेने के मेरे फैसले के मद्देनजर, मैं आपके प्रधान सलाहकार के तौर पर जिम्मेदारियों को संभालने में सक्षम नहीं हूं. चूंकि मुझे अभी तक अपने भविष्य के काम के बारे में फैसला लेना है. मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि कृपया मुझे इस जिम्मेदारी से मुक्त करने का कृप्या करें."![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.