
चुनाव से पहले ही ममता बनर्जी को लगा CM योगी से डर, शिकायत करने पहुंची EC
Zee News
ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. बंगाल चुनाव में उत्तर प्रदेश "आर्म्ड फोर्स" की 30 कम्पनियों की तैनाती पर टीएमसी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है.
नई दिल्ली/कोलकाता: बंगाल में चुनाव प्रचार तेजी से हो रहा है. टीएमसी, बीजेपी और दूसरी पार्टियां बंगाल के रण को जीतने के लिए खूब पसीना बहा रही हैं. इस बीच बंगाल की सीएम ममता को डर निकलकर सामने आया है. ममता दीदी को हार का अभी से सताने लगा है, जबकि अभी एक भी फेज की न तो वोटिंग हुई और न ही नतीजे सामने आए हैं. ममता बनर्जी को यह डर किसी से नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से लग रहा है. भाजपा एक ऐसा सुसंस्कृत संगठन है, जहां कार्यकर्ताओं में एक-दूसरे के प्रति समान संस्कार का भाव रहता है। पश्चिम बंगाल में चुनावी रैली के दौरान मंच पर जब एक भाजपा कार्यकर्ता पैर छूने आया, तो पीएम श्री ने भी पैर छूकर कार्यकर्ता का अभिवादन किया।More Related News