
चुनाव से पहले नीतीश-लालू ने खेला मास्टरस्ट्रोक! बीजेपी खोज रही काट?
Zee News
लालू प्रसाद के पास मुस्लिम 17.7% और यादव 14% हैं. अनुसूचित जाति (19%) ईबीसी और ओबीसी का एक बड़ा वोट बैंक भी लालू प्रसाद का समर्थन करता है. यानी इस मामले में ये दोनों बीजेपी से काफी आगे हैं.
नई दिल्ली. बिहार में जाति सबसे बड़ा फैक्टर है. राज्य की राजनीतिक पार्टियां इसे अच्छी तरह जानती हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद नेता लालू यादव ने जाति आधारित सर्वेक्षण कराकर मास्टरस्ट्रोक खेल दिया है. 2 अक्टूबर को जाति आधारित सर्वेक्षण के आंकड़े जारी किए. इस रिपोर्ट के बाद यह तय हो गया कि बिहार में ओबीसी का बोलबाला है. बिहार सरकार ने 215 जातियों और उनकी वास्तविक संख्या की गणना की है. कहा जा रहा है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा का मुकाबला करने के लिए जाति सर्वेक्षण नीतीश-लालू का मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकता है. उधर, बीजेपी के एक विधायक ने बिहार को हिंदू राज्य घोषित करने की मांग कर दी है.