
चुनाव आयोग ने फैलाया कोरोना, रैलियों पर नहीं लगाई पाबंदी, दर्ज होना चाहिए हत्या का केस: हाईकोर्ट
Zee News
साथ ही अदालत ने कमीशन से कहा कि 2 मई की तैयारियां पहले से बता दें वरना मतगणना रोक दी जाएगी.
नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मद्रास हाई कोर्ट (Madras High Court) ने चुनाव कमीशन को जिम्मेदार ठहराया है. हाईकोर्ट ने कहा कोरोना की दूसरी लहर के लिए किसी एक को जिम्मेदार ठहराना हो तो अकेले चुनाव आयोग जिम्मेदार है. अदालत 2 मई को होने वाली वोटों की गिनती को लेकर भी चुनाव कमीशन से पहले ही रिपोर्ट मांगी है. कोर्ट ने कहा कि यह जानते हुए भी कि कोरोना अभी बढ़ रहा है बावजूद चुनावी रैलियों पर रोक नहीं लगाई. इतना ही नहीं हाई कोर्ट ने यहां तक कह दिया कि इसके लिए अफसरों पर हत्या का मामला चलाया जाना चाहिए. मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एस. बनर्जी ने सुनवाई के दौरान कहा कि चुनाव कमीशन ही कोरोना की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार है.More Related News