![चीफ जस्टिस बोले- दुर्भाग्य से देश में विपक्ष के लिए जगह हो रही कम](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/07/16/1225113-nv-ramana.jpg)
चीफ जस्टिस बोले- दुर्भाग्य से देश में विपक्ष के लिए जगह हो रही कम
Zee News
भारत के प्रधान न्यायाधीश एन.वी. रमण ने शनिवार को कहा कि एक मजबूत, जीवंत और सक्रिय विपक्ष शासन को बेहतर बनाने में मदद करता है और सरकार के कामकाज को सही करता है, लेकिन दुर्भाग्य से देश में विपक्ष के लिए जगह कम होती जा रही है.
नई दिल्लीः भारत के प्रधान न्यायाधीश एन.वी. रमण ने शनिवार को कहा कि एक मजबूत, जीवंत और सक्रिय विपक्ष शासन को बेहतर बनाने में मदद करता है और सरकार के कामकाज को सही करता है, लेकिन दुर्भाग्य से देश में विपक्ष के लिए जगह कम होती जा रही है.
'सरकार-विपक्ष में हुआ करता था आपसी सम्मान' राजस्थान विधानसभा में 'संसदीय लोकतंत्र के 75 वर्ष' पर एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में उन्होंने कहा: "विशेष रूप से, विपक्ष के नेता एक तारकीय भूमिका निभाते थे. सरकार और विपक्ष के बीच बहुत अधिक आपसी सम्मान हुआ करता था. दुर्भाग्य से, विपक्ष के लिए जगह कम हो रही है. हम विस्तृत विचार-विमर्श और जांच के बिना कानूनों को पारित होते देख रहे हैं."
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.