
चीफ जस्टिस एनवी रमणा ने सुप्रीम कोर्ट के 9 न्यायाधीशों को दिलाई शपथ
Zee News
कोर्ट के 70 सालों के इतिहास में ये पहली हुआ है जब 9 जजों ने एक ही बार में शपथ ली है.
नई दिल्ली: भारत के चीफ जस्टिस (CJI) एनवी रमणा (NV Ramana) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के 9 नवनियुक्त न्यायाधीशों को मंगलवार को शपथ दिलाई. सीजेआई ने जिन न्यायाधीशों को शपथ दिलाई उनमें सीटी रविकुमार, विक्रम नाथ, जेके महेश्वरी, जस्टिसस एस ओका, हिमा कोहली, बावा नागराथ्ना, एमएम सुंदरेश, बेला एम त्रिवेदी & पीएस नरसिम्हा शामिल हैं. | Justice Hima Kohli takes oath as a judge of the Supreme Court in Delhi कोर्ट के 70 सालों के इतिहास में ये पहली हुआ है जब 9 जजों ने एक ही बार में शपथ ली है. कोरोना वायरस के चलते प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन के पास अतिरिक्त भवन परिसर में यह शपथ ग्रहण समारोह हुआ.More Related News