चीन में कोरोना ने मचाया हाहाकार, जानें जा रहीं, इलाज नहीं मिल रहा, जानिए भारत के लिए कितना गंभीर है खतरा?
Zee News
चीन में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. लोगों की जानें जा रही हैं. चिकित्सा इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं. यही नहीं जापान, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, ब्राजील में भी अचानक से कोरोना के मामले बढ़ने की खबरें हैं. ऐसे में भारत भी अलर्ट मोड पर आ गया है.
नई दिल्लीः चीन में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. लोगों की जानें जा रही हैं. चिकित्सा इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं. यही नहीं जापान, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, ब्राजील में भी अचानक से कोरोना के मामले बढ़ने की खबरें हैं. ऐसे में भारत भी अलर्ट मोड पर आ गया है.
संसद में कोरोना को लेकर बोले स्वास्थ्य मंत्री केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कोविड पॉजिटिव आए लोगों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए कहा है, ताकि नए वेरिएंट पर नजर रखी जा सके. संसद में भी कोरोना पर चर्चा हुई है. स्वास्थ्य मंत्री ने सतर्क रहने, कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है. बूस्टर डोल लगाने की भी अपील की है.