
चीन के मजबूत कोविड प्रतिरक्षा सिस्टम को डेल्टा वेरिएंट दे रहा है चुनौती, पूरी आबादी का होगा टेस्ट
Zee News
अभी डेल्टा वेरिएंट के कुल 300 मामले ही सामने आए हैं. इसके बावजूद एक हफ्ते में आए मामले को देखकर ये तय माना गया है कि इसका प्रसार बड़ी तेजी से हो रहा है.
वुहानः चीन एक बार फिर कोविड -19 के प्रकोप के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. इस बार कोविड के डेल्टा वेरिएंट ने वुहान में संकट पैदा कर दिया है. इससे पहले ये भारत समेत दुनिया के कई मुल्कों में अपना असर दिखा चुका है. पिछले एक हफ्ते में डेल्टा वेरिएंट चीन के 32 प्रांतों में से लगभग आधे तक पहुंच गया है. हालांकि अभी डेल्टा वेरिएंट के कुल 300 मामले ही सामने आए हैं, जो पहले से संक्रमण फैलने के मुकाबले में काफी कम है. इसके बावजूद एक हफ्ते में आए मामले को देखकर ये तय माना गया है कि इसका प्रसार बड़ी तेजी से हो रहा है. प्रांतीय सरकार ने डेल्टा वेरिएंट के बढ़ते मामले को देखते हुए वुहान की पूरी आबादी का कोविड टेस्ट कराने का फैसला किया है. चीन ने इस कदम से रोका था वायरस का प्रसार डेल्टा वेरिएंट चीन की रणनीति के लिए सबसे बड़ी चुनौती है क्योंकि इस वायरस का पहली बार दिसंबर 2019 में मध्य चीनी शहर वुहान में पता चला था, जिसके घातक प्रकोप का पूरी दुनिया ने सामना किया था. देश में सख्त एंटी-वायरस उपाय, जिसमें एक मामला सामने आते ही बड़े पैमाने पर टेस्टिंग, मास्क की अनिवार्यता, सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन लगाने जैसे कदम उठाए गए थे. चीन के इस कदम ने पिछले एक साल में 30 से बार से ऐसे ज्यादा मौके आए जब कोविड के प्रकोप को बिलकुुल रोक दिया था.More Related News