
चीनी लोन ऐप्स कंपनियों पर ED की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में 17 करोड़ जब्त
Zee News
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को कहा कि चीनी नागरिकों के 'नियंत्रण' वाले ऐप आधारित त्वरित ऋण आवंटन में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में ऑनलाइन भुगतान मंचों रेजरपे, पेटीएम और कैशफ्री के बेंगलुरु स्थित छह परिसरों पर छापेमारी की गई है.
नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को कहा कि चीनी नागरिकों के 'नियंत्रण' वाले ऐप आधारित त्वरित ऋण आवंटन में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में ऑनलाइन भुगतान मंचों रेजरपे, पेटीएम और कैशफ्री के बेंगलुरु स्थित परिसरों पर छापेमारी की गई है.
6 परिसरों में की गई छापेमारी जांच एजेंसी ने बताया कि तलाशी का यह अभियान कर्नाटक की राजधानी में स्थित इन कंपनियों के छह परिसरों में शुक्रवार को शुरू हुआ था और अब भी यह अभियान जारी है. ईडी ने एक बयान में कहा, ‘चीन के व्यक्तियों के नियंत्रण या परिचालन वाले रेजरपे प्राइवेट लिमिटेड, कैशफ्री पेमेंट्स, पेटीएम पेमेंट सर्विस लिमिटेड और अन्य कंपनियों में तलाशी की कार्रवाई की गई.’