
चीता ही नहीं भारत के ये जीव-जानवर भी हो चुके हैं विलुप्त, क्या कभी वापस आएंगे
Zee News
भारत के कई जानवर विलुप्त हो चुके हैं. आइये ऐसा ही कुछ विलुप्त हो चुके जीव-जंतुओं के बारे में जानते हैं. सुमात्रन गैंडे को विलुप्त होने वाले जानवरों में से एक घोषित किया गया है. वहीं 7 किलो की सिवेट बिल्ली पश्चिमी घाट के तट पर पाई जाती थी.
नई दिल्ली: नामीबिया से आ रहे चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो-पालपुर अभायरण्य में बने क्वारंटाइन बाड़ों में छोड़ा जाएगा. इसकी चर्चा देश में हर ओर है लेकिन क्या आपको मालूम है कि चीते ही नहीं भारत के कई जानवर विलुप्त हो चुके हैं. आइये ऐसा ही कुछ विलुप्त हो चुके जीव-जंतुओं के बारे में जानते हैं.
भारत में कुल कितने जीव और कितने खतरे में भारत में दुनिया की कुल वनस्पति का 11.5 फीसद हिस्सा है. तो वहीं सभी जीवों का यहां 6.49 हिस्सा है. इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंज़र्वेशन ऑफ नेचर रेडलिस्ट की ओर से 2014 में एक रिपोर्ट जारी हुई. उसके अनुसार,पक्षियों की 15 प्रजातियां, स्तन धारियों की 12 प्रजातियां खतरे में हैं. वहीं सरीसृप और उभयचर की 18 प्रजातियां गंभीर रूप से लुप्त प्राय सूची में शामिल हो गई हैं.