
'चिराग' तले अंधेरा होने के बाद Nitish Kumar का ऑपरेशन LJP कंप्लीट...अगली बारी 'किसकी'?
Zee News
2 महीने से बीमार चल रहे चिराग पासवान (Chirag Paswan) को सर्दी खांसी बुखार ने जितना नुकसान नहीं पहुंचाया होगा उतना उनके चाचा और चचेरे भाई ने पहुंचा दिया.
पटना: नीतीश कुमार (Nitish Kuma) भले ही बिहार के मुख्यमंत्री हों लेकिन यहां की राजनीति में वो 3 नम्बरी हैं, ये पच नहीं रहा है. लालू यादव (Lalu Prasad yadav) के बाद बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार नम्बर 1 थे लेकिन उनको 3 नम्बर पर लाने का श्रेय किसी को जाता है तो वो हैं चिराग पासवान (Chirag Paswan). नीतीश ने चिराग से इस बात का बदला भी ले लिया है लेकिन खेल अभी खत्म नहीं हुआ है.More Related News