
चिराग के घर पहुंचे चाचा पशुपति, रामविलास पासवान को दी श्रद्धांजलि
Zee News
चाचा पशुपति पारस (Pashupati Kumar Paras) ने लोजपा पर अपना दावा ठोकते हुए बीते दिनों भतीजा चिराग पासवान को संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से बेदखल कर दिया था.
Patna: बिहार की प्रमुख राजनीतिक पार्टी लोजपा में इन दिनों आपसी कलह जारी है. चाचा पशुपति पारस (Pashupati Kumar Paras) ने लोजपा पर अपना दावा ठोकते हुए बीते दिनों भतीजा चिराग पासवान (Chirag Paswan) को संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से बेदखल कर दिया था. इसके बाद वह केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में भी शामिल हुए. अब खबर है कि रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की पहली बरसी के मौके पर आज पशुपति पारस खुद चिराग पासवान के आवास पर पहुंचे. रविवार को चिराग पासवान के पटना स्थित आवास पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ, जिसमें तमाम दलों के दिग्गज नेता शामिल हुए.More Related News