
चिराग का नीतीश पर वार: पहले दलित-महादलित को बांटा, अब लोजपा में फूट डाला, वह नहीं चाहते कि दलित आगे बढ़े
Zee News
चिराग पासवान ने कहा कि मैं जानता हूं कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिर्फ सत्ता के लालची हैं. वह बिहार के लिए काम नहीं करते. उनका सात निश्चय कभी भी बिहार को आगे नहीं बढ़ा सकता.
नई दिल्लीः लोक जनशक्ति पार्टी में फूट के बाद बुध को चिराग पासवान का दर्द सामने आया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी कार्यकर्ताओं और मीडिया के सामने कहा, “चाचा के धोखे के बाद मैं अनाथ हो गया हूं. इसके साथ ही उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा है. चिराग ने कहा कि नीतीश कभी नहीं चाहते कि एक दलित आगे बढ़े. वह हमारी पार्टी में फूट डालना चाहते हैं. चिराग के इस बयान के पहले सियासी हलकों में यह खबर थी कि लोजपा में फूट डालने के सूत्रधार नीतीश कुमार हैं, लेकिन जेडीयू ने इन इल्जामों को खारिज कर दिया था. अब चिराग के इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि चिराग भी इसकी वजह जेडीयू और नीतीश को मानते हैं. हालांकि इस पूरे मामले में भाजपा को लेकर उन्होंने अभी कोई बयान नहीं दिया है.More Related News