
चिपको आंदोलन के प्रणेता सुंदरलाल बहुगुणा नहीं रहे, Corona ने छीन ली जिंदगी
Zee News
94 वर्षीय बहुगुणा को कोरोना होने पर गत आठ मई को एम्स में भर्ती कराया गया था.
नई दिल्लीः चिपको आंदोलन के प्रणेता पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा (94 वर्षीय) का शुक्रवार दोपहर 12 बजे निधन हो गया. सुंदर लाल बहुगुणा कोविड संक्रमित थे. जानकारी के मुताबिक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में भर्ती 94 वर्षीय पर्यावरणविद सुंदलाल बहुगुणा को कोविड निमोनिया हुआ था. सिपेप मशीन सपोर्ट पर उनका ऑक्सीजन सेचूरेशन लेवल 86 फीसदी पर आ गया था. Chipko movement leader Sundarlal Bahuguna died of COVID19 at AIIMS, Rishikesh today, says AIIMS Rishikesh Administration (File photo)More Related News