
चित्रकूट में जहरीली शराब से 5 लोगों की मौत मामले में SDM समेत 10 सस्पेंड
Zee News
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट जिले के थाना राजापुर स्थित ग्राम खोपा में जहरीली शराब पीने से हुई 5 लोगों की मौत की घटना पर सख्ती दिखाई है.
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट जिले के थाना राजापुर स्थित ग्राम खोपा में जहरीली शराब पीने से हुई 5 लोगों की मौत की घटना पर सख्ती दिखाई है. सीएम ने घटना को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी (SDM) राजापुर राहुल कश्यप विश्वकर्मा, सीओ राजापुर रामप्रकाश व जिला आबकारी अधिकारी चतर सेन चित्रकूट को निलंबित करने का आदेश दिया है. इस मामले में कुल 11 अधिकारी-कर्मचारियों पर गाज गिरी है. 10 को सस्पेंड किया गया जबकि एक की सेवा समाप्त की गई है. इसके अलावा घटना के संबंध में लापरवाही को देखते हुए बृजेश पांडे (उपनिरीक्षक) हल्का प्रभारी व बीट कांस्टेबल, राजापुर भूपेन्द्र सिंह व संबंधित लेखपाल राजेश सिंह को भी तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है. इतना ही नहीं ग्राम चौकीदार खोपा सुनील कुमार की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई हैं. जबकि आबकारी निरीक्षक अशरफ अली, आबकारी सिपाही सुशील और संदीप सस्पेंड को भी किया गया है. वहीं इस क्षेत्र के देशी शराब के ठेकेदार रामप्रकाश यादव की दुकान को सीज कर हिरासत में ले लिया गया है. गावं के ही त्रिलोक सिंह की परचून की दुकान को भी सीजकर उसे गिरफ्तार किया गया है.More Related News