
चाहते हैं इनवर्टर बैटरी की लंबी लाइफ, आज से ही शुरू कर दें ये काम
Zee News
अगर आप समय-समय पर इनवर्टर की बैटरी का पानी चेक करते रहें और उसकी सफाई का ध्यान रखें तो बैटरी की लाइफ बढ़ाई जा सकती है. आपको बस नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा.
नई दिल्ली: मौसम चाहे गर्मी को हो या सर्दी का, हर घर में इनवर्टर (Inverter) की छोटी-बड़ी जरूरत होती ही है. लेकिन अक्सर कुछ लोग बेहतरीन इनवर्टर पर तो खर्च करते हैं, लेकिन जब बात बैटरी (Battery) खरीदने या बदलवाने की आती है, तो लोग इस मामले में कई बार कंजूस हो जाते हैं. वे स्थानीय बैटरी पसंद करते हैं, क्योंकि इनकी कीमत कम होती है. लेकिन इन बैटरी का ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत होती है वरना ये बहुत जल्दी साथ छोड़ने लगती है. चलिए जानते हैं कि बैटरी को लंबे समय तक चलाने के किस तरह ख्याल रखना पड़ता है.
लंबी बैटरी लाइफ के लिए समय-समय पर बैटरी का वॉटर लेवल चेक करना बेहद जरूरी है. आप आसानी से बैटरी पर कसे प्लास्टिक बोल्ट को हटाकर पानी का लेवल चेक कर सकते हैं. अगर पानी का लेवल ठीक है तो उसे बंद कर दें, वरना बाजार से डिस्टिल्ड वॉटर की एक बोतल खरीदकर लाएं और बैटरी में जरूरत के अनुसार डाल दें. डिस्टिल वॉटर के अलावा आप AC से निकलने वाले पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. हर दो-तीन महीने में आप ऐसा कर सकते हैं.