![चाहते हैं इनवर्टर बैटरी की लंबी लाइफ, आज से ही शुरू कर दें ये काम](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/23/929821-latest-news.jpg)
चाहते हैं इनवर्टर बैटरी की लंबी लाइफ, आज से ही शुरू कर दें ये काम
Zee News
अगर आप समय-समय पर इनवर्टर की बैटरी का पानी चेक करते रहें और उसकी सफाई का ध्यान रखें तो बैटरी की लाइफ बढ़ाई जा सकती है. आपको बस नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा.
नई दिल्ली: मौसम चाहे गर्मी को हो या सर्दी का, हर घर में इनवर्टर (Inverter) की छोटी-बड़ी जरूरत होती ही है. लेकिन अक्सर कुछ लोग बेहतरीन इनवर्टर पर तो खर्च करते हैं, लेकिन जब बात बैटरी (Battery) खरीदने या बदलवाने की आती है, तो लोग इस मामले में कई बार कंजूस हो जाते हैं. वे स्थानीय बैटरी पसंद करते हैं, क्योंकि इनकी कीमत कम होती है. लेकिन इन बैटरी का ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत होती है वरना ये बहुत जल्दी साथ छोड़ने लगती है. चलिए जानते हैं कि बैटरी को लंबे समय तक चलाने के किस तरह ख्याल रखना पड़ता है.
लंबी बैटरी लाइफ के लिए समय-समय पर बैटरी का वॉटर लेवल चेक करना बेहद जरूरी है. आप आसानी से बैटरी पर कसे प्लास्टिक बोल्ट को हटाकर पानी का लेवल चेक कर सकते हैं. अगर पानी का लेवल ठीक है तो उसे बंद कर दें, वरना बाजार से डिस्टिल्ड वॉटर की एक बोतल खरीदकर लाएं और बैटरी में जरूरत के अनुसार डाल दें. डिस्टिल वॉटर के अलावा आप AC से निकलने वाले पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. हर दो-तीन महीने में आप ऐसा कर सकते हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.