
चार बार से था ग्राम प्रधान, पांचवी बार मैदान में उतरा तो विरोधियों ने मार दी गोली
Zee News
गोली चलने की आवाज से आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया. इसके बाद ग्रामीण दौड़कर घटना स्थल पर पहुंचे.घायल ग्राम प्रधान को अस्पताल पहुंचाया.
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में प्रधान पद के प्रत्याशी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. प्रत्याशी की हत्या के बाद ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उनको शांत कराया. साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. क्या है मामला मामला काशी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के इंद्रपुर गांव का बताया जा रहा है. बीते शनिवार की रात बदमाशों ने ग्राम प्रधान उम्मीदवार विजेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. विजेंद्र यादव इंद्रपुर गांव से लगातार 20 वर्षों से प्रधान थे. उन्होंने दो दिन पहले ही नामांकन पर्चा दाखिल किया था. बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन वह चुनावी प्रचार के बाद देर शाम घर लौट रहे थे. इस दौरान सैरा गांव के समीप अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.More Related News